UPPBPB UP Police SI,ASI REcruitment 2021: नमस्कार आप सभी के लिए फिर से एक नए भर्ती का उअपडेट ले के आया हूँ जो यूपी पुलिस की तरफ से निकल के आ रही है आप सभी युवाओ के लिए बम्पर भर्ती निकली गई है. इस vacancy के तहत पुलिस उपनिरीक्षक व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी. जितने भी योग्य एवं इच्छुक उमीदवार इस भारती के लिए 31 मई तक  निचे दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.इस vacancy में महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर भारती की पूरी जानकारी दिया गया है .

UP Police Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथि - 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुवात- 01 मई 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 31 मई 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-31 मई 2021

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि-31 मई 2021

UP Police Recruitment 2021: पदों का विवरण 

कुल पद - 1329 पद

पुलिस उपनिरीक्षक (SI) - 317 पद

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (ASI-लिपिक) - 644 पद

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (ASI-लेखा) - 358 पद 

UP Police Recruitment 2021: आवेदन शुल्क - 400 रूपये

UP Police Recruitment 2021: वेतनमान

पुलिस उपनिरीक्षक (SI) - 35400 रु - 112400 रु / माह लेवल - 6

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (ASI-लिपिक) - 29200रु - 92300रु / माह, लेवल-5

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (ASI-लेखा) -  29200रु - 92300रु / माह, लेवल-5

UP Police Recruitment 2021:आयु सीमा 

उमीदवार को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए.

UP Police Recruitment 2021: योग्यता 

किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवेर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है, साथ ही हिंदी एवं इंग्लिश टैपिंग में दक्षता हाशिल होना अनिवार्य है. साथ ही कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना जरुरी है.

UP Police Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा,दस्तावेज सत्यापन,शारीरिक मानक परिक्षण,टैपिंग टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा,इन सभी चरणों में पास होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट टायर किया जाएगा उनका मेडिकल टेस्ट होगा,जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

UP Police Recruitment 2021: महत्वपूर्ण लिंक 

अधिकारिक वेबसाइट : क्लिक करें 

ऑनलाइन अप्लाई : क्लिक करें 

ऑफिसियल notification : क्लिक करें 

Computer Certificate Related Notification : Click Here