11- फ़रवरी - 2021 CURRENT AFFAIRS IN HINDI 
( करंट अफेयर्स)

 प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-भारतीय क्रिकेट टीम और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. हाल ही में किस फिल्म अभिनेता का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है?





ANSWER= (A) राजीव कपूर
Explain:- अभिनेता रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का 09 फरवरी 2021 को निधन हो गया है. उनकी उम्र 58 साल थी. राजीव का जन्म 25 अगस्त 1962 में मुंबई में हुआ था. राजीव कपूर ने हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता, प्रोड्यूसर और निर्देशक काम किया था. शम्मी कपूर और शशि कपूर राजीव के चाचा थे. राजीव का एक्टिंग करियर ज्यादा लंबा नहीं चला था. हालांकि उनकी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ पर्दे पर जबरदस्त हिट हुई थी.

 

2. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने किस क्रिकेट टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है?





ANSWER= (B) उत्तराखंड क्रिकेट टीम
Explain:- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. वे रणजी ट्रॉफी में 150 से ज्यादा मैच खेलने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं. जाफर ने घरेलू क्रिकेट में 1996-97 में डेब्यू किया था. उन्होंने गुजरात के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच खेला था. जाफर ने टीम इंडिया के लिए 31 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. उन्होंने अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में टेस्ट खेला था.

 

3. विश्व दलहन दिवस (World Pulses Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?





ANSWER= (D) 10 फरवरी
Explain:- हर साल 10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस यानी वर्ल्ड पल्स डे मनाया जाता है. इसका मकसद दलहन की पैदावार को बढ़ावा देना है. दुनिया में दालों के महत्व को समझाने के लिए वर्ष 2016 को अंतर्राष्ट्रीय दालों का वर्ष घोषित किया गया था. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 फरवरी को विश्व दाल दिवस के रूप में मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया था. तब से इसको "अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस" के रूप में मनाया जा रहा है.

 

4. हाल ही में किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को तीसरी बार ‘एलन बॉर्डर मेडल’ से सम्मानित किया गया है?





ANSWER= (A) स्टीव स्मिथ
Explain:- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया है. एलन बॉर्डर मेडल ऑस्ट्रेलिया में साल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुरुष खिलाड़ी और बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ी को दिया जाता है. स्मिथ को तीसरी बार एलन बॉर्डर मेडल मिला है और अब वह सर्वाधिक बार इस पुरस्कार जीतने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे आगे माइकल क्लार्क और रिकी पोंटिंग ही हैं, जिन्होंने चार-चार बार यह मेडल हासिल किया है.

 

5. फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ कितने साल का करार किया है?





ANSWER= (B) एक साल
Explain:- फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ एक साल का करार किया है और यह उनका टीम के साथ नौवां सीजन होगा. हैमिल्टन साल 2013 में मर्सिडीज से जुड़े थे. उन्होंने अब तक छह वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब जीते हैं. फॉर्मूला वन के दिग्गज खिलाड़ी और सात बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन को कुछ ही समय पहले बीबीसी का साल का सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी चुना गया था, जब उन्होंने माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

 

6. सार्वजनिक क्षेत्र की किस कंपनी ने हाल ही में लद्दाख में देश की पहली भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना को क्रियान्वित करने की घोषणा की है?





ANSWER= (C) ओएनजीसी
Explain:- सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने कहा कि वह लद्दाख में देश की पहली भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना को क्रियान्वित करेगी. इसमें पृथ्वी-गर्भ की ऊष्मा का उपयोग स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में किया जाएगा. ओएनजीसी के बयान के अनुसार, भू-तपीय संसाधनों के विकास से लद्दाख में खेती में क्रांति आ सकती है. ओएनजीसी की इस परियोजना से भारत भूतपीय बिजली के मामले में वैश्विक मानचित्र पर आ जाएगा. इस परियोजना के पहले चरण एक मेगावॉट बिजली उत्पादन क्षमता लगायी जायेगी और 100 प्रतिशत मुफ्त बिजली आम जनता को आपूर्ति की जायेगी.

 

7. निम्न में से किस भारतीय बल्लेबाज को जनवरी 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?





ANSWER= (A) ऋषभ पंत
Explain:- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जनवरी 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रन की पारी और ब्रिस्बेन में नाबाद 89 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीती. ऋषभ पंत भारत के होनहार क्रिकेटर हैं.

 

8. रंग विदुषक के किस संस्थापक और थियेटर निर्देशक का हाल ही में निधन हो गया है?





ANSWER= (C) बंशी कौल
Explain:- रंग विदुषक के संस्थापक और थियेटर निर्देशक बंशी कौल का निधन हो गया है. वे 72 साल के थे. उनका जन्म साल 1949 में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था. बंशी कौल को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए साल 2014 में भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया था. उन्हें 1995 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

 

 

JOIN FOR LATEST JOB UPDATES

TELEGRAM

FACEBOOK

YOUTUBE

WHATSAPP