22 August 2020 Current Affairs के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, Gk, Current Affairs, Gs के महत्वपूर्ण सवालों के जबाब पाने के लिए हमसे जुड़ें 


प्रश्न 1. फेसबुक के सीइओ जकरबर्ग की संपत्ति 100 अरब डॉलर के पार होने के साथ वे दुनिया के कौन से सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है?

a)पहले

b)दुसरे

c)तीसरे

d)चौथे


उत्तर: तीसरे – फेसबुक के सीइओ जकरबर्ग की संपत्ति 100 अरब डॉलर के पार होने के साथ वे दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. हाल ही में एक ही दिन में सीईओ मार्क जकरबर्ग का नेटवर्थ 2.3 अरब डॉलर बढ़ गयी है.


प्रश्न 2. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को अपनाते हुए किस संस्थान ने क्लासिकल एंड फोक आर्ट एकेडमी की शुरूआत की है?

a)आईआईटी दिल्ली

b)आईआईटी मद्रास

c)आईआईटी मुंबई

d)आईआईटी खड़गपुर


उत्तर: आईआईटी खड़गपुर – नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को अपनाते हुए आईआईटी खड़गपुर ने क्लासिकल एंड फोक आर्ट एकेडमी की शुरूआत की है. आईआईटी में यह खुद का पहला कोर्स है जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना है.


प्रश्न 3. भारत की फुल-स्टैक ऑटो टेक कंपनी कारदेखो ने किस शहर में अपना पहला फ्रंचाइजी स्टोर कारदेख गड्डी ट्रस्टमार्क ओपन किया है?

a)दिल्ली

b)मुंबई

c)जयपुर

d)कोलकाता


उत्तर: जयपुर – राजस्थान के जयपुर में कारदेखो ने अपना पहला फ्रंचाइजी स्टोर कारदेख गड्डी ट्रस्टमार्क ओपन किया है. सात ही ओएलएक्स ने ऑफलाइन कार खरीदने और बेचने के लिए किस नाम का नया फ्रेंचाइजी प्लेटफॉर्म “ओएलएक्स ऑटो” तैयार किया है.


प्रश्न 4. भारत में अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए किस बैंक ने हाल ही में “ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम” लांच किया है?

a)एचडीएफसी बैंक

b)केनरा बैंक

c)यस बैंक

d)एचएसबीसी बैंक


उत्तर: एचएसबीसी बैंक – एचएसबीसी बैंक ने हाल ही में भारत में अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए किस बैंक ने हाल ही में “ग्रीन डिपॉजिट प्रोग्राम” लांच किया है जिसका उद्देश्य अक्षय ऊर्जा, क्लीन ट्रांसपोर्टेशन और अन्य ईको-फ्रेंडली पहल के लिए फायनेंस करना और उसे बढ़ावा देना है.


प्रश्न 5. हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कितने नए मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने के लिए मंजूरी दे दी है?

a)90

b)98

c)108

d)154


उत्तर: 108 – हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 108 नए अंग्रेजी मीडियम सरकारी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल खोलने के लिए मंजूरी दे दी है. साथ ही बैग फ्री स्कूल 1000 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों के स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है.


प्रतिदिन करंट अफेयर्स के विडियो एवं Pdf पाने के लिए हमारे कमुनिटी से जुड़ें 

Telegram Channel :- All exam tyari

Whatsapp Group :- Naukri Chaupal

Facebook Page :- Exam Tyari

Youtube Channel :- Exam Tyari



प्रश्न 6. भारत जैविक किसानों के मामले में कौन से स्थान पर रहा जबकि जैविक खेती के तहत क्षेत्र के लिए 9 स्थान पर रहा है?

a)पहले

b)दुसरे

c)तीसरे

d)चौथे


उत्तर: पहले – भारत जैविक किसानों के मामले में पहले स्थान पर रहा जबकि जैविक खेती के तहत क्षेत्र के लिए 9 स्थान पर रहा है हालाँकि भारत का सिक्किम राज्य पूरी तरह से जैविक बनने वाला विश्व का पहला राज्य बन गया है.


प्रश्न 7. स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड “Oakley” ने किस क्रिकेटर खिलाडी को भारत में 2 साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

a)विराट कोहली

b)रोहित शर्मा

c)एम एस धोनी

d)सचिन तेंदुलकर


उत्तर: रोहित शर्मा – भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड “Oakley” ने भारत में 2 साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. रोहित शर्मा को खासतौर पर स्पोर्ट्स लेंस के लिए तैयार किए गए पेटेंटेड प्रेज़ तकनीक से लैस ‘ओकले’ आईवियर पहने होंगे.


प्रश्न 8. भारत का कौन सा राज्य NRA स्कोर के आधार पर राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?

a)केरल

b)पंजाब

c)महाराष्ट्र

d)मध्य प्रदेश


उत्तर: मध्य प्रदेश – मध्य प्रदेश राज्य NRA स्कोर के आधार पर राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. अब से राज्य के युवाओं को राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं देनी होगी.


प्रश्न 9. निम्न में से किस देश की ओलंपिक चैंपियन युगल बैडमिंटन खिलाड़ी अयाका ताकाहाशी ने संन्यास की घोषणा की है?

a)जापान

b)चीन

c)ऑस्ट्रेलिया

d)कोरिया


उत्तर: जापान – जापान की ओलंपिक चैंपियन युगल बैडमिंटन खिलाड़ी अयाका ताकाहाशी ने संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने वर्ष 2016 रियो ओलंपिक के युगल वर्ग में अपनी जोड़ीदार मिसाकी मतसुतोमो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. साथ ही उन्होंने 2 बार एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप और ऑल इंग्लैंड खिताब भी जीता है.


प्रश्न 10. इनमे से किस देश ने सतह से सतह तक मार करने में सक्षम 2 नई मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है?

a)इराक

b)ऑस्ट्रेलिया

c)ईरान

d)जापान


उत्तर: ईरान – ईरान ने सतह से सतह तक मार करने में सक्षम 2 नई मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है. जो के करीब 1400 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम पहली मिसाइल है. ईरान ने पहली मिसाइल का नाम शीर्ष कमांडर “शहीद कासिम सुलेमानी” के नाम पर रखा है जबकि दूसरी क्रूज मिसाइल का नाम ईरान ने शहीद अबू महदी रखा है जिसकी रेंज करीब 1000 किलोमीटर है.