आज है 25 अप्रैल 2020 और आज के जितने भी करंट अफेयर्स के सवाल बनते है उनमे से 10 महत्वपूर्ण सवाल आपको यहाँ प्रदान किया जा रहा है जो आपकी अगली परीक्षा जैसे: SSC ,JSSC CGL, NTPC, GROUP D इत्यादि परीक्षाओं के लिए मददगार होगी I
![]() |
25 APRIL 2020 CURRENT AFFAIRS |
1.भारत का पहला मोबाइल वायरोलोजी डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च लेबोरेट्री कहाँ स्थित है ?
a) हैदराबाद
b) मुंबई
c) दिल्ली
d) बैंगलोर
2.सीमा सड़क संगठन द्वारा कासोवाल और शेष राष्ट्र को जोड़ने वाला स्थायी पुल किस नदी पर बनाया गया है ?
a) ब्यास नदी
b) रावी नदी
c) चिनाब
d) झेलम
3.औषधीय उपयोग के लिए भांग को वैध बनाने वाला पहला अरब देश कौन सा है ?
a) अल्जीरिया
b) ट्यूनीशिया
c) लीबिया
d) लेबनान
4.कौन सी भारतीय कंपनी इजराइल को अपना पहला पूर्ण डिजिटल बैंक बनाने में मदद करेगी ?
a) टीसीएस
b) फ्लिप्कार्ट
c) पेटीएम्
d) इंफोसिस
इन्हें भी पढ़ें :
23 April 2020 current affairs
5.किस राज्य सर्कार ने शिक्षा प्रदान करने के लिए ‘संपर्क दीदी’ एप लोंच किया है ?
a) मध्य प्रदेश
b) राजस्थान
c) उतराखंड
d) हरियाणा
6.अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माता संघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
a) जोहन्स लोमन
b) रुद्र्तेज सिंह
c) राकेश शर्मा
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
7.किस दिन को अंग्रेजी भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
a) 22 अप्रैल
b) 24 अप्रैल
c) 25 अप्रैल
d) 23 अप्रैल
8.यूनेस्को द्वारा किस शहर को विश्व पुस्तक राजधानी 2020 के रूप में नामित किया गया है ?
a) हांगकांग
b) कुअलालंपुर
c) दिल्ली
d) सिडनी
9.जी20 कृषि मंत्री बैठक में किस मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया ?
a) सूर्य प्रताप शाही
b) नरेन्द्र सिंह तोमर
c) अमित शाह
d) कैलाश चौधरी
10.किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के क़ानूनी प्राधिकरण ने वरिष्ट नागरिकों की सेवा शुरू की है ?
a) राजस्थान
b) झारखण्ड
c) तेलंगाना
d) जम्मू और कश्मीर
0 Comments